EN اردو
वो मिरा होगा ये सोचा ही नहीं | शाही शायरी
wo mera hoga ye socha hi nahin

ग़ज़ल

वो मिरा होगा ये सोचा ही नहीं

सय्यद अहमद शमीम

;

वो मिरा होगा ये सोचा ही नहीं
ख़्वाब ऐसा कोई देखा ही नहीं

यूँ तो हर हादसा भूला लेकिन
उस का मिलना कभी भूला ही नहीं

मेरी रातों के सियह आँगन में
चाँद कोई कभी चमका ही नहीं

ये तअल्लुक़ भी रहे या न रहे
दिल-क़लंदर का ठिकाना ही नहीं