EN اردو
वो मौत का मंज़र जो था दिन रात वही है | शाही शायरी
wo maut ka manzar jo tha din raat wahi hai

ग़ज़ल

वो मौत का मंज़र जो था दिन रात वही है

मोहसिन ज़ैदी

;

वो मौत का मंज़र जो था दिन रात वही है
मुँह से न कहो सूरत-ए-हालात वही है

लफ़्ज़ों के उलट फेर से बदलेगा न मतलब
इमदाद जिसे कहते हो ख़ैरात वही है

गुल करना चराग़ों का तो इक खेल है उस का
वाज़ेह है पस-ए-पर्दा-ए-ज़ुल्मात वही है

ज़ंजीर में मौसम की हैं जकड़े हुए दिन रात
सर्दी वही गर्मी वही बरसात वही है

हम ने तो इसी तरह गुज़ारे हैं शब-ओ-रोज़
अपने लिए हर दिन वही हर रात वही है

कुछ मेरे ही मानिंद है तर्ज़-ए-सुख़न उस का
अंदाज़-ए-इशारात-ओ-किनायात वही है

दोनों ही तरफ़ आग बराबर की है 'मोहसिन'
दोनों ही तरफ़ गर्मी-ए-जज़्बात वही है