EN اردو
वो क्या है कौन है ये तो ज़रा बता मुझ को | शाही शायरी
wo kya hai kaun hai ye to zara bata mujhko

ग़ज़ल

वो क्या है कौन है ये तो ज़रा बता मुझ को

असलम आज़ाद

;

वो क्या है कौन है ये तो ज़रा बता मुझ को
कि जिस ने संग में तब्दील कर दिया मुझ को

मैं खो न जाऊँ कहीं दश्त-ए-ना-मुरादी में
तू अपनी आँखों की आग़ोश में छुपा मुझ को

किसी तरह न तिलिस्म-ए-सुकूत टूट सका
वो दे रहा था बहुत दूर से सदा मुझ को

मैं दूसरों की मलामत का बोझ सह लूँगा
मगर तू अपनी नज़र से न यूँ गिरा मुझ को

मैं तेरे सामने फिर सर-बुलंद हो न सकूँ
गुनह की रेत में इस तरह मत दबा मुझ को

बदन की आग को ओढ़ा है चादरों की तरह
मिली है ख़ूब मिरे जुर्म की सज़ा मुझ को