EN اردو
वो कोई सच था या झूटा कोई फ़साना था | शाही शायरी
wo koi sach tha ya jhuTa koi fasana tha

ग़ज़ल

वो कोई सच था या झूटा कोई फ़साना था

तासीर सिद्दीक़ी

;

वो कोई सच था या झूटा कोई फ़साना था
हमें मिला क्यूँ नहीं जिस को हम ने चाहा था

मैं क्या कहूँ कि वो क़ातिल था या मसीहा था
मगर अदाओं से लगता बड़ा ही प्यारा था

हसीन आस को इन क़ुर्बतों ने तोड़ दिया
सराब निकला जिसे दरिया हम ने समझा था

महक रहा है अभी तक हिनाई हाथों सा
हथेली पे जो मिरा नाम तुम ने लिक्खा था

मिले थे दोस्त कई राह में हसीन मगर
किसी को साथ मिरे दूर तक न चलना था