EN اردو
वो जो फ़िरदौस-ए-नज़र है आईना-ख़ाना अभी | शाही शायरी
wo jo firdaus-e-nazar hai aaina-KHana abhi

ग़ज़ल

वो जो फ़िरदौस-ए-नज़र है आईना-ख़ाना अभी

सेहर इश्क़ाबादी

;

वो जो फ़िरदौस-ए-नज़र है आईना-ख़ाना अभी
जल्वा-गर जो वो न हों हो जाए वीराना अभी

शम्अ की लौ में समा कर ख़ुद सरापा नूर हो
दूर-रस इतनी नहीं परवाज़-ए-परवाना अभी

तेरा दीवाना है उस की रिफ़अतों का ज़िक्र क्या
गर्द को जिस की न पहुँचा कोई फ़रज़ाना अभी

मुल्तफ़ित हो कर न बख़्शें इस तरह लबरेज़ जाम
मेरी हस्ती का छलक जाए न पैमाना अभी

काबे से फिर आया वो बहर-ए-तवाफ़-ए-मय-कदा
'सेहर' की फ़ितरत में है अंदाज़-ए-रिंदाना अभी