EN اردو
वो इस अदा से दुआ करेगा | शाही शायरी
wo is ada se dua karega

ग़ज़ल

वो इस अदा से दुआ करेगा

सबीला इनाम सिद्दीक़ी

;

वो इस अदा से दुआ करेगा
हमारा हो कर रहा करेगा

अता करेगा अगर वो मालिक
वो दिल की धक धक हुआ करेगा

है रास दिल को उदास मौसम
कि दुख को दिल ही सहा करेगा

विसाल का लम्हा लौट आए
मलूल हो कर कहा करेगा

उठी हो सिसकी किसी के दिल से
डरो कि वो दिल सदा करेगा

कसक उठेगी हमारे दिल से
किसी से गर वो मिला करेगा

वो खाई ठोकर है रूह घायल
है दर्द कोई दवा करेगा