EN اردو
वो आया तो इतना प्यार देगा | शाही शायरी
wo aaya to itna pyar dega

ग़ज़ल

वो आया तो इतना प्यार देगा

नज़ीर क़ैसर

;

वो आया तो इतना प्यार देगा
दिन भर की थकन उतार देगा

मिलता है तो हाथ चूमता है
वो शख़्स तो मुझ को मार देगा

मालूम न था वो मेरी ख़ातिर
जीती हुई बाज़ी हार देगा

देखेंगे उसे चराग़ और मैं
वो अपना लिबास उतार देगा

देखेगा वो बस नज़र उठा के
आईना उसे सँवार देगा

लिक्खेगा वो लौ मैं चेहरा 'क़ैसर'
काग़ज़ पे किरन उतार देगा