EN اردو
वीराने बाग़ बाग़ हैं मेरी निगाह से | शाही शायरी
virane bagh bagh hain meri nigah se

ग़ज़ल

वीराने बाग़ बाग़ हैं मेरी निगाह से

नियाज़ हैदर

;

वीराने बाग़ बाग़ हैं मेरी निगाह से
ज़र्रात शब-ए-चराग़ हैं मेरी निगाह से

मेरी नज़र शुआ जिगर-सोज़-ओ-जाँ-गुदाज़
रौशन दिलों के दाग़ हैं मेरी निगाह से

है किस क़दर हसीन ये तस्वीर-ए-काएनात
ख़ुश-रंग बाग़-ओ-राग़ हैं मेरी निगाह से

साक़ी की चश्म-ए-मस्त पे इल्ज़ाम आ न जाए
लबरेज़ सब अयाग़ हैं मेरी निगाह से

वो बे-नियाज़-ए-दर्द-ओ-ग़म-ए-ज़िंदगी 'नियाज़'
वो लोग बा-फ़राग़ हैं मेरी निगाह से