वस्ल के लम्हे कहानी हो गए
शब के मोती सुब्ह पानी हो गए
रफ़्ता रफ़्ता ज़िंदगानी हो गए
ग़म के लम्हे जावेदानी हो गए
दौलत-ए-अहद-ए-जवानी हो गए
चंद लम्हे जो कहानी हो गए
कैसी कुछ रंगीनियाँ थीं जिन से हम
महव-ए-सैर-ए-दहर-ए-फ़ानी हो गए
सुख भरे दुख दुख भरे सुख सब के सब
वाक़िआत-ए-ज़िंदगानी हो गए
मुस्कुराए आप जाने किस लिए
हम रहीन-ए-शादमानी हो गए
बातों ही बातों में रातें उड़ गईं
हाए वो दिन भी कहानी हो गए
तुम ने कुछ देखा ख़ुलूस-ए-जज़्ब-ए-शौक़
संग-रेज़े गुल के पानी हो गए
'फ़रहत' ऐसी बुत-परस्ती के निसार
बुत भी महव-ए-लन-तरानी हो गए
ग़ज़ल
वस्ल के लम्हे कहानी हो गए
फ़रहत कानपुरी