EN اردو
वक़्त ने इक नज़र जो डाली है | शाही शायरी
waqt ne ek nazar jo Dali hai

ग़ज़ल

वक़्त ने इक नज़र जो डाली है

सीमान नवेद

;

वक़्त ने इक नज़र जो डाली है
फूल की ताज़गी चुरा ली है

आज भी उस ने शाम से पहले
धूप दीवार से उठा ली है

अब हवा चीख़ती फिरे शब भर
शहर तो शाम ही से ख़ाली है

मौत भी इस लिए नहीं आती
ज़िंदगी ज़िंदगी से ख़ाली है

है मुलाक़ात उस से ख़्वाबों में
और ये तस्वीर भी ख़याली है

हम-सफ़र भी नया बना लेंगे
रहगुज़र जब नई बना ली है

आईना गर्द से अटा है 'नवेद'
और बे-चेहरगी मिसाली है