EN اردو
वक़्त का सूरज जलन के रूप में जब आ गया | शाही शायरी
waqt ka suraj jalan ke rup mein jab aa gaya

ग़ज़ल

वक़्त का सूरज जलन के रूप में जब आ गया

हसीर नूरी

;

वक़्त का सूरज जलन के रूप में जब आ गया
संग-तन पर धूप के सैलाब को रोका गया

पस्त हिम्मत के ज़रीये हो गया रद्द-ए-अमल
हम को बे-मक़्सद दिलासा दे के बहलाया गया

बे-ज़बाँ ज़ख़्मों को फ़र्त-ख़्वाहिशात-ए-ज़ीस्त को
जो न समझा ग़ैर-ज़िम्मेदार वो समझा गया

दर्द की लहरों ने रक्खा मुज़्तरिब अन्फ़ास को
नाम के तूफ़ाँ से जिस्म-ए-आरज़ू ढाँपा गया

आख़िरी बातों की रूपोशी के वो क़ाइल न थे
कहने वालों को मगर कहने से भी रोका गया

हम बचाते ही रहे उस को मोहब्बत से 'हसीर'
अपनी हरकत से मगर वो ख़ुद यहाँ पकड़ा गया