EN اردو
वक़्त जैसा है ब-हर-तौर गुज़र जाना है | शाही शायरी
waqt jaisa hai ba-har-taur guzar jaana hai

ग़ज़ल

वक़्त जैसा है ब-हर-तौर गुज़र जाना है

सय्यद नवाब हैदर नक़वी राही

;

वक़्त जैसा है ब-हर-तौर गुज़र जाना है
आज जो ज़िंदा हक़ीक़त है कल अफ़्साना है

कब जली शम-ए-तमन्ना हमें कुछ याद नहीं
इतना मा'लूम है जल कर उसे बुझ जाना है

मेरी वहशत ने अभी पाँव निकाले भी न थे
दिल-ए-बे-ताब ने ज़िद की मुझे घर जाना है

वा अगर बाब-ए-मुरव्वत को नहीं है होना
आज ही कह दें जो कल आप को फ़रमाना है

गर्दिश-ए-वक़्त का ये जब्र है शायद जो लोग
सुब्ह ज़िंदा हैं मगर शाम को मर जाना है

चश्म-ए-बीना पे लगी तोहमत नज़्ज़ारा यूँही
हद-ए-इदराक तलक तार-ए-नज़र जाना है

ग़र्क़ होना न कहीं ख़्वाब-ए-फ़रामोशी में
मुँह अँधेरे ही तुम्हें 'राही' अगर जाना है