EN اردو
वक़्त अच्छा जो मिरा था पहले | शाही शायरी
waqt achchha jo mera tha pahle

ग़ज़ल

वक़्त अच्छा जो मिरा था पहले

मुर्ली धर शर्मा तालिब

;

वक़्त अच्छा जो मिरा था पहले
हर नज़र को मैं भला था पहले

अब कहीं जा के फ़साना समझा
उस के मुँह से न सुना था पहले

सिर्फ़ हम ही न हुए थे पागल
कुछ तो उस को भी हुआ था पहले

है ज़मीं-बोस इमारत इतनी
इस का सीना भी तना था पहले

ज़िंदगी खा के थपेड़े बिगड़ी
मैं तो इतना न बुरा था पहले

बा'द में दिल से गई शीरीनी
ज़हर दुनिया ने भरा था पहले

धूल जब तक न हटी आँखों से
साफ़ 'तालिब' न दिखा था पहले