वही जुनूँ की सोख़्ता-जानी वही फ़ुसूँ अफ़्सानों का
उड़ा उड़ा सा बुझा बुझा सा रंग वही दीवानों का
दरिया तो मानूस है अश्क-लहू की ख़ुद-सर मौजों से
दश्त तुझे मालूम है सारा क़िस्सा इन हैरानों का
चाहत-भर उम्मीद रखी है और रस्तों-भर पा-मर्दी
दरवेशों के चाल-चलन में रंग है सब सुलतानों का
अभी नहीं तो आइंदा हम ख़ाक उड़ाने आएँगे
कौन सा काम रुका जाता है फ़क़ीरों बे-सामानों का
तू जो इस दुनिया की ख़ातिर अपना-आप गँवाता है
ऐ दिल-ए-मन ऐ मेरे मुसाफ़िर काम है ये नादानों का
ग़ज़ल
वही जुनूँ की सोख़्ता-जानी वही फ़ुसूँ अफ़्सानों का
ऐन ताबिश