EN اردو
वही हैं क़त्ल-ओ-ग़ारत और वही कोहराम है साक़ी | शाही शायरी
wahi hain qatl-o-ghaarat aur wahi kohram hai saqi

ग़ज़ल

वही हैं क़त्ल-ओ-ग़ारत और वही कोहराम है साक़ी

अजय सहाब

;

वही हैं क़त्ल-ओ-ग़ारत और वही कोहराम है साक़ी
तमद्दुन और मज़हब की ये ख़ूनी शाम है साक़ी

कमाल-ए-फ़न मिरा अब तक निहाँ है ऐसे दुनिया से
कि ज्यूँ अब्दुलहई में इक अलिफ़ गुमनाम है साक़ी

मेरी गंग-ओ-जमन तहज़ीब की दुख़्तर है ये उर्दू
इसे मुस्लिम बनाने की ये साज़िश आम है साक़ी

करेंगे अम्न की बातें दिलों में बुग़्ज़ रक्खेंगे
यही रस्म-ए-जहाँ और फ़ितरत-ए-अक़वाम है साक़ी

क़द-ए-शाइर के बदले देखिए मेयार शे'रों का
फ़क़त इतना मिरी ग़ज़लों का ये पैग़ाम है साक़ी

अरूज़-ओ-इल्म की ता'लीम मुझ को कब रही हासिल
मिरा उस्ताद तो बस ये ग़म-ए-अय्याम है साक़ी

वही ग़ालिब है अब तो जो ख़रीदे शोहरतें अपनी
रुबाई बेचने वाला उमर-'ख़य्याम' है साक़ी

ये ग़ज़लें ग़ैब से नाज़िल नहीं अश्कों का हासिल हैं
मिरा ये दर्द ही सब से बड़ा इल्हाम है साक़ी