वफ़ा का बंदा हूँ उल्फ़त का पासदार हूँ मैं
हरीफ़-ए-क़ुमरी-ओ-परवाना-ए-हज़ार हूँ मैं
जुदा जुदा नज़र आती है जल्वा-ए-तासीर
क़रार हो गया मूसा को बे-क़रार हूँ मैं
ख़ुमार जिस से न वाक़िफ़ हो वो सुरूर हैं आप
सुरूर जिस से न आगाह हो वो ख़ुमार हूँ मैं
समा गया है ये सौदा अजीब सर में मिरे
करम का अहल-ए-सितम से उम्मीद-वार हूँ मैं
एवज़ दवा के दुआ दे गया तबीब मुझे
कहा जो मैं ने ग़म-ए-हिज्र से दो-चार हूँ मैं
शबाब कर दिया मेरा तबाह उल्फ़त ने
ख़िज़ाँ के हाथ की बोई हुई बहार हूँ मैं
क़रार-दाद-ए-गरेबाँ हुई ये दामन से
कि पुर्ज़े पुर्ज़े अगर हो तो तार तार हूँ मैं
मिरे मज़ार को समझा न जाए एक मज़ार
हज़ार हसरत-ओ-अरमाँ का ख़ुद मज़ार हूँ मैं
'ज़हीर' ओ 'अरशद' ओ 'ग़ालिब' का हूँ जिगर-गोशा
जनाब-ए-'दाग़' का तिल्मीज़ ओ यादगार हूँ मैं
अमीर करते हैं इज़्ज़त मिरी हूँ वो 'साइल'
गुलों के पहलू में रहता हूँ ऐसा ख़ार हूँ मैं
ग़ज़ल
वफ़ा का बंदा हूँ उल्फ़त का पासदार हूँ मैं
साइल देहलवी