EN اردو
वाइज़-ए-तुंद-ख़ू को दे बादा-ओ-जाम साक़िया | शाही शायरी
waiz-e-tund-KHu ko de baada-o-jam saqiya

ग़ज़ल

वाइज़-ए-तुंद-ख़ू को दे बादा-ओ-जाम साक़िया

नासिर बशीर

;

वाइज़-ए-तुंद-ख़ू को दे बादा-ओ-जाम साक़िया
ताकि वो होश में करे तुझ से कलाम साक़िया

सारे ख़तीब शहर के तेरे ख़िलाफ़ हो गए
तेरा नसीब हो गई शोहरत-ए-आम साक़िया

हम को भी कुछ पता चले बज़्म में कौन कौन है
आज अता-ए-जाम हो नाम-ब-नाम साक़िया

तू ने कहा तो रो दिए तू ने कहा तो हँस दिए
शहर के सारे बादा-कश तेरे ग़ुलाम साक़िया

दश्त तुझे दिखाएँगे ख़ाक तिरी उड़ाएँगे
अहल-ए-जुनूँ ने लिख लिया तेरा भी नाम साक़िया

हम ने सुना है तेरा भी चारागरों में नाम है
तुझ से पड़ेगा एक दिन हम को भी काम साक़िया

दफ़्तर-ए-कोतवाल में लिक्खा हुआ है आज-कल
तेरा भी नाम साक़िया मेरा भी नाम साक़िया