EN اردو
उसी के प्यार को दिल से निकाल रक्खा है | शाही शायरी
usi ke pyar ko dil se nikal rakkha hai

ग़ज़ल

उसी के प्यार को दिल से निकाल रक्खा है

मुबारक अंसारी

;

उसी के प्यार को दिल से निकाल रक्खा है
हमेशा जिस ने हमारा ख़याल रक्खा है

वगरना टूट के कब का बिखर गया होता
ख़याल-ए-यार ने दिल को सँभाल रक्खा है

मगर हैं दीदा-ए-बीना को हम समेटे हुए
हमारे आगे हमारा मआल रक्खा है

चले भी आओ कि हम ने दयार-ए-ग़ैर में भी
सबील ढूँड ली रस्ता निकाल रक्खा है

शिकस्ता-ख़्वाब मुक़द्दर कहीं न बन जाएँ
ख़ुदा-ए-वक़्त ने वा'दों पे टाल रक्खा है

अज़ल के दिन से 'मुबारक' हवाओं की ज़द पर
मिरा वजूद दिए की मिसाल रक्खा है