उन से मिलना किसी बहाने से
वर्ना मतलब शराब-ख़ाने से
नींद आ जाएगी सुना तो सही
हाल-ए-दिल कम नहीं फ़साने से
ज़ब्त-ए-ग़म से टपक पड़े आँसू
इश्क़ छुपता नहीं छुपाने से
आतिश-ए-इश्क़ भी ग़ज़ब है कोई
भड़क उठती है कुछ बुझाने से
ज़ुल्म क्या क्या सहे मगर 'रौनक़'
तुम न बाज़ आए दिल लगाने से
ग़ज़ल
उन से मिलना किसी बहाने से
रौनक़ टोंकवी