EN اردو
उन को ये शिकायत है कि हम कुछ नहीं कहते | शाही शायरी
un ko ye shikayat hai ki hum kuchh nahin kahte

ग़ज़ल

उन को ये शिकायत है कि हम कुछ नहीं कहते

राजेन्द्र कृष्ण

;

उन को ये शिकायत है कि हम कुछ नहीं कहते
अपनी तो ये आदत है कि हम कुछ नहीं कहते

मजबूर बहुत करता है ये दिल तो ज़बाँ को
कुछ ऐसी ही हालत है कि हम कुछ नहीं कहते

कहने को बहुत कुछ था अगर कहने पे आते
दुनिया की इनायत है कि हम कुछ नहीं कहते

कुछ कहने पे तूफ़ान उठा लेती है दुनिया
अब इस पे क़यामत है कि हम कुछ नहीं कहते