EN اردو
उन आँखों को नज़र क्या आ गया है | शाही शायरी
un aankhon ko nazar kya aa gaya hai

ग़ज़ल

उन आँखों को नज़र क्या आ गया है

एहतिशाम हुसैन

;

उन आँखों को नज़र क्या आ गया है
मिज़ाज-ए-आरज़ू बदला हुआ है

न जाने हार है या जीत क्या है
ग़मों पर मुस्कुराना आ गया है

मिरी हालत पे उन का मुस्कुराना
जवाब-ए-ना-मुरादी आ गया है

नहीं इक मैं ही नाकाम-ए-मोहब्बत
यही पहले भी अक्सर हो चुका है

सबा की रौ न ग़ुंचों का तबस्सुम
चमन वालो कहो क्या हो गया है

शब-ए-ग़म सहमी सहमी याद उन की
अंधेरे में दिया सा जल रहा है

नहीं मिलता सुराग़-ए-मंज़िल-ए-शौक़
मोहब्बत से भी जी घबरा गया है