EN اردو
उम्र भर डोलती यादों की ज़िया से खेले | शाही शायरी
umr bhar Dolti yaadon ki ziya se khele

ग़ज़ल

उम्र भर डोलती यादों की ज़िया से खेले

शफ़क़त बटालवी

;

उम्र भर डोलती यादों की ज़िया से खेले
शम-ए-उम्मीद लिए तेज़ हवा से खेले

हम ने हर तरह से दिल-ए-ख़ून किया है अपना
आतिश-ए-मय से कभी जुर्म-ए-वफ़ा से खेले

तू वो इक आग जिसे हाथ लगाए न बने
दिल वो दीवाना कि इस सैल-ए-बला से खेले

उड़ गया रंग रुख़-ए-मौसम-ए-गुल का क्या क्या
ख़ुश्क पत्ते जो कभी बाद-ए-सबा से खेले

किस ने ज़ंजीर किया अब्र-ए-रवाँ को शफ़क़त
फ़स्ल-ए-गुल आई तो हम अपनी क़बा से खेले