तूर पर अपने किसी दिन भी ख़ुर-ओ-ख़्वाब है याँ
ज़िंदगानी का भला कौन सा अस्बाब है याँ
चाह-ए-सीमाब से सीमाब जो जोशाँ है हनूज़
मैं समझता हूँ कि मदफ़ूँ कोई बेताब है याँ
ख़म-ए-अबरू की तिरे क्यूँके न तारीफ़ करूँ
इस से बेहतर भी कोई तेग़-ए-सियह-ताब है याँ
मक़्तल-ए-इश्क़ की भी क्या ही है जा-ए-खटकी
कि न सर और न सज्दा है न मेहराब है याँ
मेरी तुर्बत के तो आँगन में न ठहरा इक दम
ये तिरे जी में न आया शब-ए-महताब है याँ
कुश्तगाँ को तिरी शमशीर यही कहती है
कीजिए इस पे क़नाअ'त तो दम-ए-आब है याँ
इस को भी गर न फ़लक देख सके चर वाले
और तो क्या है परेशानी का अस्बाब है याँ
एतिबारात हैं ये हस्ती-ए-मौहूमी के
फ़िल-हक़ीक़त तो कोई ख़ाँ है न नव्वाब है याँ
ख़ाक तुर्बत की मिरी देख चमकती अहबाब
जी में कहते हैं मगर मादन-ए-सीमाब है याँ
क्या ख़त-ए-आशिक़-ओ-माशूक़ को कोई समझे
कुछ किनायत सी है आदाब न अलक़ाब है याँ
'मुसहफ़ी' आप ही हम क़त्ल हैं अपने हाथों
वर्ना कीं ख़्वाह तू रुस्तम है न सोहराब है याँ
ग़ज़ल
तूर पर अपने किसी दिन भी ख़ुर-ओ-ख़्वाब है याँ
मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी