EN اردو
तू क़रीब आए तो क़ुर्बत का यूँ इज़हार करूँ | शाही शायरी
tu qarib aae to qurbat ka yun izhaar karun

ग़ज़ल

तू क़रीब आए तो क़ुर्बत का यूँ इज़हार करूँ

निदा फ़ाज़ली

;

तू क़रीब आए तो क़ुर्बत का यूँ इज़हार करूँ
आइना सामने रख कर तिरा दीदार करूँ

सामने तेरे करूँ हार का अपनी एलान
और अकेले में तिरी जीत से इंकार करूँ

पहले सोचूँ उसे फिर उस की बनाऊँ तस्वीर
और फिर उस में ही पैदा दर-ओ-दीवार करूँ

मिरे क़ब्ज़े में न मिट्टी है न बादल न हवा
फिर भी चाहत है कि हर शाख़ समर-बार करूँ

सुब्ह होते ही उभर आती है सालिम हो कर
वही दीवार जिसे रोज़ मैं मिस्मार करूँ