EN اردو
तू ने क्या क़िंदील जला दी शहज़ादी | शाही शायरी
tu ne kya qindil jala di shahzadi

ग़ज़ल

तू ने क्या क़िंदील जला दी शहज़ादी

तहज़ीब हाफ़ी

;

तू ने क्या क़िंदील जला दी शहज़ादी
सुर्ख़ हुई जाती है वादी शहज़ादी

शीश-महल को साफ़ किया तिरे कहने पर
आइनों से गर्द हटा दी शहज़ादी

अब तो ख़्वाब-कदे से बाहर पाँव रख
लौट गए हैं सब फ़रियादी शहज़ादी

तेरे ही कहने पर एक सिपाही ने
अपने घर को आग लगा दी शहज़ादी

मैं तेरे दुश्मन लश्कर का शहज़ादा
कैसे मुमकिन है ये शादी शहज़ादी