EN اردو
तुम्हारी याद में दुनिया को हूँ भुलाए हुए | शाही शायरी
tumhaari yaad mein duniya ko hun bhulae hue

ग़ज़ल

तुम्हारी याद में दुनिया को हूँ भुलाए हुए

असर सहबाई

;

तुम्हारी याद में दुनिया को हूँ भुलाए हुए
तुम्हारे दर्द को सीने से हूँ लगाए हुए

अजीब सोज़ से लबरेज़ हैं मिरे नग़्मे
कि साज़-ए-दिल है मोहब्बत की चोट खाए हुए

जो तुझ से कुछ भी न मिलने पे ख़ुश हैं ऐ साक़ी
कुछ ऐसे रिंद भी हैं मय-कदे में आए हुए

तुम्हारे एक तबस्सुम ने दिल को लूट लिया
रहे लबों पे ही शिकवे लबों पे आए हुए

'असर' भी राह-रव-ए-दश्त-ए-ज़िंदगानी है
पहाड़ ग़म का दिल-ए-ज़ार पर उठाए हुए