EN اردو
तुम्हारे आलम से मेरा आलम ज़रा अलग है | शाही शायरी
tumhaare aalam se mera aalam zara alag hai

ग़ज़ल

तुम्हारे आलम से मेरा आलम ज़रा अलग है

साबिर

;

तुम्हारे आलम से मेरा आलम ज़रा अलग है
हो तुम भी ग़मगीं मगर मिरा ग़म ज़रा अलग है

यहाँ पे हँसना रवा है रोना है बे-हयाई
सुक़ूत-ए-शहर-ए-जुनूँ का मातम ज़रा अलग है

खुलेंगे शाख़ों के राज़ अहल-ए-चमन पर अब के
गिरह गिरह से उलझती शबनम ज़रा अलग है

तिरे तसव्वुर की धूप ओढ़े खड़ा हूँ छत पर
मिरे लिए सर्दियों का मौसम ज़रा अलग है

ज़रा सा बदला हुआ है तर्ज़-ए-कलाम 'साबिर'
वही पुराने हैं लफ़्ज़ दम-ख़म ज़रा अलग है