EN اردو
तुम से मिलते ही बिछड़ने के वसीले हो गए | शाही शायरी
tum se milte hi bichhaDne ke wasile ho gae

ग़ज़ल

तुम से मिलते ही बिछड़ने के वसीले हो गए

शाहिद कबीर

;

तुम से मिलते ही बिछड़ने के वसीले हो गए
दिल मिले तो जान के दुश्मन क़बीले हो गए

आज हम बिछड़े हैं तो कितने रंगीले हो गए
मेरी आँखें सुर्ख़ तेरे हाथ पीले हो गए

अब तिरी यादों के निश्तर भी हुए जाते हैं कुंद
हम को कितने रोज़ अपने ज़ख़्म छीले हो गए

कब की पत्थर हो चुकी थीं मुंतज़िर आँखें मगर
छू के जब देखा तो मेरे हाथ गीले हो गए

अब कोई उम्मीद है 'शाहिद' न कोई आरज़ू
आसरे टूटे तो जीने के वसीले हो गए