तुम ने भी उन से ही मिलना होता है
जिन लोगों से मेरा झगड़ा होता है
उस के गाँव की एक निशानी ये भी है
हर नलके का पानी मीठा होता है
मैं उस शख़्स से थोड़ा आगे चलता हूँ
जिस का मैं ने पीछा करना होता है
तुम मेरी दुनिया में बिल्कुल ऐसे हो
ताश में जैसे हुकुम का इक्का होता है
कितने सूखे पेड़ बचा सकते हैं हम
हर जंगल में लक्कड़हारा होता है
ग़ज़ल
तुम ने भी उन से ही मिलना होता है
ज़िया मज़कूर