EN اردو
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो | शाही शायरी
tum itna jo muskura rahe ho

ग़ज़ल

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो

कैफ़ी आज़मी

;

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो
क्या ग़म है जिस को छुपा रहे हो

आँखों में नमी हँसी लबों पर
क्या हाल है क्या दिखा रहे हो

बन जाएँगे ज़हर पीते पीते
ये अश्क जो पीते जा रहे हो

जिन ज़ख़्मों को वक़्त भर चला है
तुम क्यूँ उन्हें छेड़े जा रहे हो

रेखाओं का खेल है मुक़द्दर
रेखाओं से मात खा रहे हो