तुझ को खो देने का एहसास हुआ तेरे बा'द
ढूँढता फिरता हूँ अब तेरा पता तेरे बा'द
फिर किसी और से की अर्ज़-ए-तमन्ना न कभी
मुझ में अरमान न फिर कोई जगा तेरे बा'द
बीच रस्ते में हमें छोड़ के जाने वाले
ए'तिमाद हम ने किसी पर न किया तेरे बा'द
चलते फिरते हुए पत्थर हैं यहाँ के इंसाँ
कौन समझेगा भला दर्द मिरा तेरे बा'द
गर्दिश-ए-वक़्त जिसे तोड़ नहीं पाई थी
देख वो शख़्स भी अब टूट गया तेरे बा'द
चाहने वाले मिरे और बहुत थे लेकिन
मैं किसी और का हो ही न सका तेरे बा'द
फैलता जाता है हर सम्त अंधेरा 'सागर'
ज़िंदगी जैसे हो इक बुझता दिया तेरे बा'द
ग़ज़ल
तुझ को खो देने का एहसास हुआ तेरे बा'द
इमरान साग़र