EN اردو
तिरी उमीदों का साथ देगी इनायत-ए-बर्ग-ओ-बार कब तक | शाही शायरी
teri umidon ka sath degi inayat-e-barg-o-bar kab tak

ग़ज़ल

तिरी उमीदों का साथ देगी इनायत-ए-बर्ग-ओ-बार कब तक

गुलज़ार बुख़ारी

;

तिरी उमीदों का साथ देगी इनायत-ए-बर्ग-ओ-बार कब तक
बहार है मेहरबान तुझ पर मगर रहेगी बहार कब तक

जलाई तू ने अगर न मशअल कोई चराग़ और ढूँड लेंगे
जिन्हें ज़रूरत है रौशनी की करेंगे वो इंतिज़ार कब तक

ख़याल-ए-तौसीअ ओ रिफ़अत-ए-बाम-ओ-दर की ख़्वाहिश बजा है लेकिन
मकान का बोझ सह सकेगी बिना-ए-ना-पाएदार कब तक

तुझे गुमाँ है कि ख़्वाब तेरे शिकस्त से मावरा हैं शायद
तुझे बचाएगा संग-बारी से आइनों का हिसार कब तक

कभी तो गुलज़ार बारिशों से चमन का माहौल साफ़ होगा
फ़ज़ा में फैलाएगा कुदूरत हवा से उड़ता ग़ुबार कब तक