EN اردو
तिरी निगाह ने अपना बना के छोड़ दिया | शाही शायरी
teri nigah ne apna bana ke chhoD diya

ग़ज़ल

तिरी निगाह ने अपना बना के छोड़ दिया

शेवन बिजनौरी

;

तिरी निगाह ने अपना बना के छोड़ दिया
हँसा के पास बुलाया रुला के छोड़ दिया

हसीन जल्वों में गुम हो गई नज़र मेरी
ये क्या किया कि जो पर्दा उठा के छोड़ दिया

जुनूँ में अब मुझे अपनी ख़बर न ग़ैरों की
ये ग़म ने कौन सी मंज़िल पे ला के छोड़ दिया

जो मआरिफ़त के गुलाबी नशे से हो भर-पूर
वो जाम तू ने नज़र से पिला के छोड़ दिया

किसी ने आज ज़माने के ख़ौफ़ से 'शेवन'
हमारा नाम भी होंटों पे ला के छोड़ दिया