थोड़ी सी इन्कम की ख़ातिर बे-चारों को मार दिया 
चंद डाक्टरों की हड़तालों ने बीमारों को मार दिया 
अमरीका में टी-वी-चैनल चुपके से दर आए थे 
चल निकले तो उर्दू के सब अख़बारों को मार दिया 
अब्बा-जी के बिज़नेस से हर बेटे ने मुँह फेर लिया 
कुर्सी की लालच ने कितने लोहारों को मार दिया 
हर ताली पर नोट निछावर हर लै पर लंदन का टिकट 
''लालू-खेत'' के कव्वालों ने फ़नकारों को मार दिया 
मसनूई बालों का थप्पड़ काफ़ी भारी होता है 
उस की ज़ुल्फ़ों ने हिल हिल के रुख़्सारों को मार दिया 
एक वज़ीर-ए-आज़म है इक भाई वज़ीर-ए-आला है 
जमहूरी दावेदारों ने हक़-दारों को मार दिया 
मग़रिब की तहज़ीब का हमला अब के इतना कारी है 
जींस को सस्ता कर के उस ने शलवारों को मार दिया 
जितने भी दिल-फेंक थे शाएर यू-एस में आबाद हुए 
नाईट-क्लबों की रौनक़ ने बेचारों को मार दिया 
मज़दूरी पर जाता हूँ तो शेर सिसकते रहते हैं 
डॉलर की ख़्वाहिश ने मेरे फ़न-पारों को मार दिया
        ग़ज़ल
थोड़ी सी इन्कम की ख़ातिर बे-चारों को मार दिया
खालिद इरफ़ान

