EN اردو
था ज़ुलेख़ा को जो जाँ से मह-ए-कनआ'न अज़ीज़ | शाही शायरी
tha zuleKHa ko jo jaan se mah-e-kanan aziz

ग़ज़ल

था ज़ुलेख़ा को जो जाँ से मह-ए-कनआ'न अज़ीज़

मोहम्मद यार ख़ाकसार

;

था ज़ुलेख़ा को जो जाँ से मह-ए-कनआ'न अज़ीज़
हम ने भी तुझ से तो बे-मेहर न की जान अज़ीज़

कल मुझे क़त्ल कर उस दुश्मन-ए-दीं काफ़िर ने
बोला लोगों से ये था मर्द-ए-मुसलमान अज़ीज़

क्यूँ न वो मुसहफ़-ए-रू जाँ से मुझे होवे ज़ियाद
किस मुसलमाँ को नहीं दीन और ईमान अज़ीज़

ख़ाकसार अर्श से भी देखा परे तेरा मिज़ाज
आप में आ ज़रा अपने तईं पहचान अज़ीज़