EN اردو
था आसमान पर जो सितारा नहीं रहा | शाही शायरी
tha aasman par jo sitara nahin raha

ग़ज़ल

था आसमान पर जो सितारा नहीं रहा

हसन आबिद

;

था आसमान पर जो सितारा नहीं रहा
यादश-ब-ख़ैर अब वो हमारा नहीं रहा

जो दिन गुज़र गए वो गुज़र ही गए सो अब
यादों के मा-सिवा कोई चारा नहीं रहा

सैल-ए-रवाँ में गुम है निशान-ए-मुहीत-ए-आब
ऐ मौज-ए-मुज़्तरिब वो किनारा नहीं रहा

तन्हा थे जब तो आँख के आँसू भी दिल में थे
वो आ गया तो ज़ब्त का यारा नहीं रहा