तेरी निगाह-ए-नाज़ के बिस्मिल न होंगे हम
हर रंग हर फ़ज़ा में तो शामिल न होंगे हम
इक बेवफ़ा से हम ने यहाँ तक कहा कभी
चाहेगा गर ख़ुदा भी तो हासिल न होंगे हम
तन्क़ीद करने वालों पे हँसना पड़ा हमें
मुश्किल वो चाहते हमें मुश्किल न होंगे हम
साहिल पे जाने वाले कभी लौटते नहीं
धोके से भी कभी कोई साहिल न होंगे हम
हम को है इश्क़ उस से जो है 'जौन-एलिया'
या'नी कि आप के कोई क़ाबिल न होंगे हम
हम ने तो अपने जिस्म में इक दिल को मारा है
क्या फिर भी सोचते हो कि क़ातिल न होंगे हम
माना शराब पीते हैं तो क्या हुआ मियाँ
या'नी कि आप कहते हैं फ़ाज़िल न होंगे हम
ग़ज़ल
तेरी निगाह-ए-नाज़ के बिस्मिल न होंगे हम
मुंतज़िर फ़िरोज़ाबादी