EN اردو
तेरे नालों से कोई बदनाम होता जाएगा | शाही शायरी
tere nalon se koi badnam hota jaega

ग़ज़ल

तेरे नालों से कोई बदनाम होता जाएगा

शाकिर कलकत्तवी

;

तेरे नालों से कोई बदनाम होता जाएगा
तू भी ऐ दिल मोरिद-ए-इल्ज़ाम होता जाएगा

मुतमइन हूँ मैं कि हो जाएगा सामान-ए-सुकूँ
दर्द बढ़ता जाएगा आराम होता जाएगा

वज्ह-ए-नाकामी न हों ऐ दिल तिरी बे-सब्रियाँ
सब्र से ले काम ख़ुद हर काम होता जाएगा

छोड़ दे ऐ दिल तमन्ना ज़िंदगी की छोड़ दे
तू हलाक-ए-गर्दिश-ए-अय्याम होता जाएगा

हम तही-दस्तान-ए-क़िस्मत मर गए प्यासे तो क्या
मय-कदे में यूँही दौर-ए-जाम होता जाएगा

इल्तिफ़ात-ए-नाज़ जो मख़्सूस था मेरे लिए
क्या ख़बर थी रफ़्ता रफ़्ता आम होता जाएगा

ऐब है 'शाकिर' हर इक के सामने अर्ज़-ए-हुनर
नाम की ख़्वाहिश में तू बदनाम होता जाएगा