EN اردو
तेग़ खींचे हुए खड़ा क्या है | शाही शायरी
tegh khinche hue khaDa kya hai

ग़ज़ल

तेग़ खींचे हुए खड़ा क्या है

सलमान अख़्तर

;

तेग़ खींचे हुए खड़ा क्या है
पूछ मुझ से मिरी सज़ा क्या है

ज़िंदगी इस क़दर कठिन क्यूँ है
आदमी की भला ख़ता क्या है

जिस्म तू भी है जिस्म मैं भी हूँ
रूह इक वहम के सिवा क्या है

आज भी कल का मुंतज़िर हूँ मैं
आज के रोज़ में नया क्या है

आइए बैठ कर शराब पिएँ
गो कि इस का भी फ़ाएदा क्या है