EN اردو
तन्हाइयों का हब्स मुझे काटता रहा | शाही शायरी
tanhaiyon ka habs mujhe kaTta raha

ग़ज़ल

तन्हाइयों का हब्स मुझे काटता रहा

रशीद क़ैसरानी

;

तन्हाइयों का हब्स मुझे काटता रहा
मुझ तक पहुँच सकी न तिरे शहर की हवा

वो क़हक़हों की सेज पे बैठा हुआ मिला
मैं जिस के दर पे दर्द की बारात ले गया

इक उम्र जुस्तुजू में गुज़ारी तो ये खुला
वो मेरे पास था मैं जिसे ढूँढता रहा

निकला हूँ लफ़्ज़ लफ़्ज़ से मैं डूब डूब कर
ये मेरा ख़त है या कोई दरिया चढ़ा हुआ

आँखों में जैसे काँच के टुकड़े चुभो लिए
पलकों पे तेरी काश मैं आँसू न देखता

नज़रें मिलीं तो वक़्त की रफ़्तार थम गई
नाज़ुक से एक लम्हे पे बरसों का बोझ था

मैं ने बढ़ा के हाथ उसे छू लिया 'रशीद'
इतना क़रीब आज मिरे चाँद आ गया