EN اردو
तन्हा तन्हा दुख झेलेंगे महफ़िल महफ़िल गाएँगे | शाही शायरी
tanha tanha dukh jhelenge mahfil mahfil gaenge

ग़ज़ल

तन्हा तन्हा दुख झेलेंगे महफ़िल महफ़िल गाएँगे

निदा फ़ाज़ली

;

तन्हा तन्हा दुख झेलेंगे महफ़िल महफ़िल गाएँगे
जब तक आँसू पास रहेंगे तब तक गीत सुनाएँगे

तुम जो सोचो वो तुम जानो हम तो अपनी कहते हैं
देर न करना घर आने में वर्ना घर खो जाएँगे

बच्चों के छोटे हाथों को चाँद सितारे छूने दो
चार किताबें पढ़ कर ये भी हम जैसे हो जाएँगे

अच्छी सूरत वाले सारे पत्थर-दिल हों मुमकिन है
हम तो उस दिन राय देंगे जिस दिन धोका खाएँगे

किन राहों से सफ़र है आसाँ कौन सा रस्ता मुश्किल है
हम भी जब थक कर बैठेंगे औरों को समझाएँगे