EN اردو
तमाम आलम-ए-इम्काँ मिरे गुमान में है | शाही शायरी
tamam aalam-e-imkan mere guman mein hai

ग़ज़ल

तमाम आलम-ए-इम्काँ मिरे गुमान में है

अकबर हमीदी

;

तमाम आलम-ए-इम्काँ मिरे गुमान में है
वो तीर हूँ जो अभी वक़्त की कमान में है

अभी वो सुब्ह नहीं है कि मेरा कश्फ़ खुले
वो हर्फ़-ए-शाम हूँ जो अजनबी ज़बान में है

इन आँगनों में हैं बरसों से एक से दिन रात
यही रुका हुआ लम्हा हर इक मकान में है

ये अक्स-ए-आब है या इस का दामन-ए-रंगीं
अजीब तरह की सुर्ख़ी सी बादबान में है

जहाँ दलील को पत्थर से तोड़ना ठहरे
वो शहर-ए-संग-दिलाँ सख़्त इम्तिहान में है

मुझे अदू की बक़ा भी अज़ीज़ है 'अकबर'
कि एक फूल सी दीवार दरमियान में है