सूरज के हम-सफ़र हैं हमारी उमंग ये
और सामने हमारे है काली सुरंग ये
मेरी तरह ये दिल के लहू में नहाए हैं
बे-वज्ह तो नहीं है गुलाबों का रंग ये
इस मा'रके में काम जो हम आ गए तो क्या
जारी रहेगी बा'द हमारे भी जंग ये
इक लम्स मिल गया था मुझे तेरे ध्यान का
अब उम्र-भर उतरने नहीं दूँगा रंग ये
शर्मिंदा हूँ न दोस्त मुज़िर इस लिए हूँ मैं
आते हैं दुश्मनों की तरफ़ ही से संग ये
आई हुई गिरफ़्त में है गर्द-बाद की
अब जंगलों में जा के गिरेगी पतंग ये
रानाइयाँ अजीब सी हैं याद-ए-यार में
ख़ुशबू ये ख़ुशबुओं में है रंगों में रंग ये
ग़ज़ल
सूरज के हम-सफ़र हैं हमारी उमंग ये
नसीम सहर