EN اردو
सुहाने सपने आए हैं | शाही शायरी
suhane sapne aae hain

ग़ज़ल

सुहाने सपने आए हैं

बशीर महताब

;

सुहाने सपने आए हैं
लुभाने सपने आए हैं

मुझे मंज़िल की दावत है
बुलाने सपने आए हैं

मिरी बेदार आँखों को
सजाने सपने आए हैं

मैं इक मुद्दत से सोया था
जगाने सपने आए हैं

मुझे पाने तुम आए हो
गँवाने सपने आए हैं

ये सपने जा नहीं सकते
चुराने सपने आए हैं

ये अरमाँ फिर से तोड़ेंगे
दिखाने सपने आए हैं

नया सा खेल है कोई
पुराने सपने आए हैं

मुझे तो आख़िरी दम तक
हँसाने सपने आए हैं

अजब 'महताब' आँखों के
दिवाने सपने आए हैं