सुब्ह तक बे-तलब मैं जागूँगा
आज तो बे-सबब मैं जागूँगा
इस से पहले कि नींद टूटे मिरी
तेरे ख़्वाबों से अब मैं जागूँगा
अब मैं सोता हूँ आप जागते हैं
आप सोएँगे जब मैं जागूँगा
दोस्त आगे निकल चुके होंगे
नींद से अपनी जब मैं जागूँगा
मो'तबर हूँ मैं क़ाफ़िले के लिए
डट के सोएँगे सब मैं जागूँगा
ग़ज़ल
सुब्ह तक बे-तलब मैं जागूँगा
ज़ुबैर क़ैसर