EN اردو
सोख़्ता कश्ती का मलबा मैं मिरा दिल और शाम | शाही शायरी
soKHta kashti ka malba main mera dil aur sham

ग़ज़ल

सोख़्ता कश्ती का मलबा मैं मिरा दिल और शाम

सय्यद नसीर शाह

;

सोख़्ता कश्ती का मलबा मैं मिरा दिल और शाम
ग़म-ज़दा उतरे हुए दरिया का साहिल और शाम

रात के इक पेश-रस तारे की धड़कन तेज़ तेज़
आँख में सहमे हुए ख़्वाबों की झिलमिल और शाम

ख़स्तगी से चूर पाँव हसरत-ए-वामांदगी
कोहर में डूबी हुई मौहूम मंज़िल और शाम

आशियाँ में मुंतज़िर बच्चों का कर्ब-अफ़ज़ा ख़याल
रिश्ता बरपा ताएरों का रक़्स-ए-बिस्मिल और शाम

मैं ये काग़ज़ और अश्क-आलूद शेरों का नुज़ूल
एक वादी एक चश्मे की तरल-रिल और शाम