EN اردو
सोचता हूँ कि अपनी रज़ा के लिए छोड़ दूँ | शाही शायरी
sochta hun ki apni raza ke liye chhoD dun

ग़ज़ल

सोचता हूँ कि अपनी रज़ा के लिए छोड़ दूँ

ज़फ़र इक़बाल

;

सोचता हूँ कि अपनी रज़ा के लिए छोड़ दूँ
वो जो कहता है उस को ख़ुदा के लिए छोड़ दूँ

चूमने के लिए थाम रख्खूँ कोई दम वो हाथ
और वो पाँव रंग-ए-हिना के लिए छोड़ दूँ

शहर को सारे लोगों में तक़्सीम कर दूँ मगर
चंद गलियाँ मैं अपनी सदा के लिए छोड़ दूँ

ख़्वाहिशें तंग हैं दिल के अंदर अगर तुम कहो
ये कबूतर तुम्हारी फ़ज़ा के लिए छोड़ दूँ

कार-ए-मुश्किल तो है ही मगर मैं भी मजबूर हूँ
इब्तिदा को अगर इंतिहा के लिए छोड़ दूँ

मेरा हरगिज़ भी कोई भरोसा नहीं है अगर
मैं रवा को यहाँ ना-रवा के लिए छोड़ दूँ

ये भी मुमकिन है ख़ुद से किसी दिन गुज़रते हुए
अपने टुकड़े कहीं जा-ब-जा के लिए छोड़ दूँ

अब ये सोचा है मुट्ठी में उम्र-ए-बक़ाया मिरी
जो भी है एक देर-आश्ना के लिए छोड़ दूँ

ख़ुद से बाहर निकल जाऊँ मैं और ख़ुद को 'ज़फ़र'
कोई दिन जंगलों की हवा के लिए छोड़ दूँ