EN اردو
सितारा आँख में दिल में गुलाब क्या रखना | शाही शायरी
sitara aankh mein dil mein gulab kya rakhna

ग़ज़ल

सितारा आँख में दिल में गुलाब क्या रखना

अकरम महमूद

;

सितारा आँख में दिल में गुलाब क्या रखना
कि ढलती उम्र में रंग-ए-शबाब क्या रखना

जो रेगज़ार-ए-बदन में ग़ुबार उड़ता हो
तो चश्म-ए-ख़ाक-ए-रसीदा में ख़्वाब क्या रखना

सफ़र नसीब ही ठहरा जो दश्त-ए-ग़ुर्बत का
तो फिर गुमाँ में फ़रेब-ए-सहाब क्या रखना

जो डूब जाना है इक दिन जज़ीरा-ए-दिल भी
तो कोई नक़्श सर-ए-सत्ह-ए-आब क्या रखना

उलट ही देना है आख़िर पियाला-ए-जाँ भी
हवा के दोश पे तश्त-ए-हबाब क्या रखना

बस इतना याद है इक भूल सी हुई थी कहीं
अब इस से बढ़ के दुखों का हिसाब क्या रखना