EN اردو
शोख़ थे रंग हर इक दौर में अफ़्सानों के | शाही शायरी
shoKH the rang har ek daur mein afsanon ke

ग़ज़ल

शोख़ थे रंग हर इक दौर में अफ़्सानों के

मुख़्तार सिद्दीक़ी

;

शोख़ थे रंग हर इक दौर में अफ़्सानों के
दिल धड़कते ही रहे आस में इंसानों के

इल्म ने ख़ैर न चाही कभी इंसानों की
ज़र्रे बर्बाद यूँही तो नहीं वीरानों के

राहें शहरों से गुज़रती रहीं वीरानों की
नक़्श मिलते रहे काबे में सनम-ख़ानों के

ज़िंदगी वाला-ओ-शैदा रही फ़र्ज़ानों की
नाम रौशन हुए हर दौर में दीवानों के

मर्यमी मोरिद-ए-तोहमत रही अरमानों की
टुकड़े इक दफ़्तर-ए-इल्ज़ाम हैं दामानों के

फ़िक्र सब को है रफ़ू के लिए सामानों की
पूछता कोई नहीं हाल गिरेबानों के

क़द्र कुछ कम तो नहीं अब भी तन-आसानों की
रोज़ ओ शब आज भी भारी हैं गिराँ-जानों के