EN اردو
शिकस्ता-दिल की ख़ुशी दोस्तो ख़ुशी तो न थी | शाही शायरी
shikasta-dil ki KHushi dosto KHushi to na thi

ग़ज़ल

शिकस्ता-दिल की ख़ुशी दोस्तो ख़ुशी तो न थी

औलाद अली रिज़वी

;

शिकस्ता-दिल की ख़ुशी दोस्तो ख़ुशी तो न थी
हँसी पे वक़्त के इक तंज़ था हँसी तो न थी

तमाम उम्र जिसे रौशनी समझते रहे
फ़रेब-ए-चश्म-ए-तमन्ना था रौशनी तो न थी

किसी के बा'द जो गुज़री किसी की हसरत में
वो इक सज़ा-ए-मोहब्बत थी ज़िंदगी तो न थी

जिसे ज़माने ने गुल की हँसी का नाम दिया
वो एक कैफ़ियत-ए-कर्ब थी हँसी तो न थी

मैं तर्क रस्म-ए-वफ़ा बेवफ़ा से क्यूँ करता
था इख़्तिलाफ़-ए-ख़यालात दुश्मनी तो न थी

हँसी हँसी में मिरे दिल को छीनने वाले
ये इंतिक़ाम-ए-मोहब्बत थी दिलबरी तो न थी

मिली थी राह-ए-हवस में जो रौशनी 'साक़ी'
वो एक ज़ुल्मत-ए-रहज़न थी रौशनी तो न थी